
यात्रियों की जेब काटने कर रही थी प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान हरकी पौडी से सटे कांगडा घाट से पंजाब की चार जेब कतरियों को दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने जेब कटाने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान हरकी पौडी से सटे कांगडा घाट पर यात्रियों की जेब काटने की प्रयास करती चार महिला जेब कतरियों को दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने अपना नाम मनप्रीत पत्नी जसविंदर, प्रीति पत्नी काका, मीरा पत्नी गंगू और जसविंदर पत्नी मेवा सिंह निवासीगण इंदिरा बस्ती अजनाला अमृतसर ग्रामीण पंजाब बताते हुए स्वीकार किया हैं कि वह जेब काटने का काम करती है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।