
पुलिस कर्मी बताकर दो युवक तलाशी लेने के बहाने ले उड़े सोना
घटना की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। पंजाब के सराफा व्यापारी से दिनदहाड़े रेलवे रोड मार्ग पर सरेराह पुलिस कर्मी बनकर दो युवक बैग की तलाशी लेने के बहाने लाखों का सोने की टप्पेबाजी कर फरार हो गये। घटना की जानकारी बस अड्डे पर खाना खाने ढाबे पर बैठने पर बैग चैक के दौरान हुई। घटना से पीडित व्यापारी के होश उड़ गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित व्यापारी की घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की गम्भीरता को देखते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीडित से जानकारी ली।
पुलिस अध्किारी घटना को लेकर रेलवे रोड स्थित होटलों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीडित व्यापारी इतना घबराया हुआ हैं कि घटना स्थल की भी सही जानकारी पुलिस को नहीं दे पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी गुरूबेल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी तरनतारन पंजाब सोने चांदी का कारोबार ऋषिकेश, रायवाला, हरिद्वार और ज्वालापुर करता है। बताया जा रहा हैं कि दोपहर को ऋषिकेश और रायवाला सोने चांदी कारोबार कर वापस आटो से हरिद्वार पहुंचा। जोकि वाल्मीकि चौक से पैदल ही बस अड्डे के चल दिया। जहां से उसको खाना खाने के बाद व्यापार के सम्बंध में ज्वालापुर जाना था।
बताया जा रहा हैं कि रेलवे मार्ग पर ही सिविल कपड़ो पर दो युवक सराफा व्यापारी को मिले। आरोप हैं कि दोनों युवकों ने सराफा व्यापारी को अपना परिचय पुलिस कर्मी का देते हुए बैग की तलाशी देने को कहा गया। सराफा व्यापारी ने दोनों युवकों पर भरोसा कर बैग उनके हवाले कर दिया और युवकों ने बैग की तलाशी लेने के बाद बैग व्यापारी को सौप कर वहां से चले गये। सराफा व्यापारी ने भी उस वक्त बैग को नहीं चैक किया और सीध बस अड्डे पर पहुंचकर खाना खाने के लिए ढाबे पर बैठकर बैग चैक किया।
बैग से सोना गायब मिलने पर सराफा व्यापारी को होश उड़ गये और घटना की जानकारी ढाबा स्वामी की दी। बताया जा रहा हैं कि ढाबा मालिक की मदद से पीडित ने घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली एसएसआई नंदकिशोर ग्वाडी और मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कण्डारी मौके पर पहुंचे और पीडित सराफा व्यापारी से जानकारी ली।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी विशाखा अशोक भौदाणे सहित अधिकारी मौके पर पहुंचें जिन्होंने पीडित व्यापारी से घटना की जानकारी लेते हुए घटना स्थल पूछा गया। बताया जा रहा हैं कि घटना में पीडित ने ढेड सौ ग्राम सोना ले जाने की जानकारी दी है। लेकिन लाखों का सोना जाने के बाद व्यापारी इतना घबराया हुआ हैैं कि वह घटना स्थल की सही जानकारी नहीं बता पा रहा है। पुलिस घटना को वाल्मीकि चौेक से शिवमूर्ति के बीच मानकर चल रही है। पुलिस अधिकारी रेलवे रोड स्थित दुकानों और होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए टप्पेबाजों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कण्डारी ने बताया कि पंजाब के सराफा व्यापारी से दो युवक सिविल कपड़ों में अपने को पुलिस कर्मी बता कर तलाशी लेने के बहाने बैग से सोना लेकर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।