
डेंगू की संख्या जनपद में 254 से बढकर 284 तक पहुंची
नगर निगम हरिद्वार में अकेले डेंगू के 19 नये केस मिले
कनखल क्षेत्र में 13 और हरिद्वार शहर मे 06 डेंगू के केस शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में शनिवार को बड़ी संख्या में डेंगू के 29 नये मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। जिनमें नगर निगम हरिद्वार में सब से अधिक डेंगू के 19 मरीज मिले है। जबकि ब्लॉक रूड़की में 04 नये डेंगू के मरीज मिले है। वहीं ब्लॉक बहारदराबाद में 05 नये डेंगू के मरीज सामने आये है। ब्लॉक लक्सर में डेंगू का 01 नया केस मिला है। जिनको मिलाकर डेंगू के मरीजों की संख्या जनपद में 254 से बढकर 284 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की माने तो शनिवार को जनपद में डेंगू की सबसे ज्यादा 29 केस मिले है। जिनमें नगर निगम हरिद्वार में अकेले सबसे अधिक डेंगू के 19 नये मरीज मिले है। नगर निगम हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की अगर बात करें तो वहां पर डेंगू के 13 नये मरीज मिले है। जिनमें ज्ञान लोक कॉलोनी में 02, चेतनदेव कुटिया 01, निर्मल आश्रम में 01, दादू बाग में 01, जगजीतपुर में 02, लाटोवाली में 01,कनखल में 03, शिवपुरी कॉलोनी में 01, विष्णु गार्डन में 01 मरीज शामिल है।
वहीं हरिद्वार शहर की बात करे तो उसमें डेंगू के 06 नये मरीज मिले है। जिनमें गोविन्दपुरी में 01, टिबड़ी में 01, रानीपुर में 01, हरिद्वार 02, मायादेवी मन्दिर में 01 केस मिला है। वहीं ब्लॉक रूड़की की बात करें तो वहां पर कुल डेंगू के 04 नये केस मिले है। जिनमें बहादरपुर सैनी में डेंगू के 04 नये मरीज मिले है।
जबकि ब्लॉक बहादराबाद में डेंगू के 05 नये मरीज मिले है। जिनमें एकड़ में 01, बिशनपुर कुंडी में 01, एथल बुजुर्ग में 01, पंतजजि योगपीठ में 01, रोशनाबाद में 01 और भोगपुर में 01 केस मिला है। जिनको मिलाकर जनपद में आज कुल डेंगू के 29 नये मरीज मिले है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जनपद में डेंगू के सम्बंध में 90 सैम्पल टेस्ट के लिए लगाये गये थे। जिनमें 29 लोगों के सैम्पलों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनको मिलाकर शनिवार को डेंगू के 29 नये केस मिलने पर जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या जनपद में 254 से बढकर 284 तक पहुंच गयी है।