![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/01-8.jpg)
*आग सीएनजी सिलेण्डर तक नहीं पहुंची, बड़ा हादसा होने से टला
*दकमल विभाग ने कॉलोनीवासियों की मदद से पाया आग पर काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में आज शाम को उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब वहां पर खड़ी एक सीएनजी टैक्सी कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा हैं कि शुरूआत में कॉलोनी के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब ना होने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शाम को एक टैक्सी कार विष्णु गार्डन कॉलोनी में खड़ी थी। इसी दौरान कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गयी। जिसकी जानकारी जब तक कॉलोनी वासियों को पता चल पाती, तब तक आग भड़क गयी। जिसपर कॉलोनीवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं होने पर दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आग पीछे हिस्से सिलेण्डर तक नहीं पहुंची। यदि आग सिलेण्डर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुरूआत में पता ही नहीं चल सका कि आखिर कार किस की है। लेकिन क्षेत्र में शोर मचने पर कार स्वामी मौके पर पहुंचा।
एसओ ने बताया कि कार स्वामी कपिल हंस पुत्र प्रहलाद चंद निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में कॉलोनी आया था, लेकिन कुछ देर के लिए कॉलोनी से बाहर सड़क पर चला गया था। गनीमत यह रही कि कार आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।