
सिर कुचल कर हत्या की आशंका, पुलिस प्रथम दृष्ट्य दुर्घटना मान रही
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के आर्यनगर लकड़ी टाल के पास मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक का सिर कुचला हुआ है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मृतक के सिर पर वाहन का टायर चढ़कर हुई मौत बता रही है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि आर्यनगर स्थित लकड़ी टाल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का सिर कुचला हुआ था, पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं लग सकी है। प्रथम दृष्ट्या मृतक की मौत का कारण सिर पर वाहन के टॉयर चढ़ने से प्रतीत हो रहा है। लेकिन मृतक की मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगी। मृतक की उम्र करीब 55-60 साल प्रतीत हो रही हैं और उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है। वहीं क्षेत्र में व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या किये जाने की चर्चा की जा रही है। मृतक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आसपास थाना पुलिस से सम्पर्क कर किसी व्यक्ति के लापता होने की गुमशुदगी की जानकारी लगाने की कौशिश करते हुए मृतक की फोटो को थानों के ग्रुप में सेंट किया गया है।