घायल पडौसी का एम्स ऋषिकेश में उपचार जारी, चाकू बरामद
पुलिस फरार दोनों आरोपी बाप-बेटे की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पडौसी पर जानलेवा हमलाकर चाकू से गोदकर घायल करने वाले तीन भाईयों को श्यामपुर पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्रतार कर लिया, जबकि दो आरोपी बाप-बेटे फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। आरोपियों ने पडौसी को चाकू मारकर घायल करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं घायल का उपचार ऋषिकेश एम्स में जारी है।
श्यामपुर थाना एसओ अनिल चौहान ने बताया कि श्रीमती प्रमिला देवी पत्नी विपिन कुमार निवासी सजनपुर थाना श्यामपुर हरिद्वार ने गुरूवार को श्यामपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके पति विपिन का पड़ौसी पुष्पेन्द्र व उनके बेटों से झगड़ा हो गया था। जिसपर पुष्पेन्द्र व उसके चार बेटों अवनीश, शिवम, निशु, गोलू उर्फ चेनी ने मिलकर उनके पति विपिन पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से गोदकर घायल कर दिया। घायल पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसके पति को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर उसके घायल पति का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। लेकिन घटना के बाद से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटे फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी रही, इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर तीन आरोपी भाईयों अवीनाश, निशू और अशं उर्फ चेनी को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि दो आरोपी बाप-बेटे फरार होने मे कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। पुलिस फरार दोनों आरोपियों बाप-बेटे की तलाश में जुटी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
