
*फॉयरिंग में दूसरे पक्ष की ओर से भी जतिन चौधरी गम्भीर घायल, हॉयर सेंटर रेफर
*सूचना पर एसएसपी, पुलिस अधिकारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा
*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गांव के पल-पल के हालत पर नजर बनाये हुए
*दोनों पक्षों में चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते हुई फॉयरिंग की धटना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्तर्गत जट बहादरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात दो पक्षों में दोनों ओर से ताबडतोड फॉयरिंग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, पुलिस आलाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

एसएसपी ने घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों के समर्थकों में तनाव को देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीएसी तैनात की गयी है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना में अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है, जिनका उपचार अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। पुलिस उन घायलों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर थाना पथरी क्षेत्र स्थित गांव जट बहादरपुर में पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच रेलवे फाटक के पास विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों प़क्षों के बीच. विवाद इतना बढा कि दोनों ओर मारपीट के साथ दोनों ओर से ताबडतोड़ फॉयरिंग हो गयी। घटना से क्षेत्र. में अफरा-तफरी मच गयी।

बताया जा रहा हैं कि फॉयरिंग में पूर्व प्रधान प़क्ष के एक समर्थक रजन को गोली लग गयी। जिसको निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे प़क्ष जतिन चौधरी को भी गोली लगी है। जिसको भी उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षांे के खूनी संघर्ष में कई ओर लोग भी घायल हुए है। जिनका उपचार अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। दोनों पक्षों में हुई फॉयरिंग की घटना को लेकर दोनों प़क्षों के समर्थकों में तनाव को देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी तैनात की गयी है। पुलिस आलाधिकारियों गांव के पल-पल के हालत पर नजर बनाये हुए है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रात को ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि गांव जट बहादरपुर के रेलवे फाटक के पास दो पक्षों में मारपीट व झगडे हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गोलीबारी की सूचना प्रकाश में आई। गोलीबारी की घटना में दोनांे ओर से एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है। जिसमें राजन नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से जतिन चौधरी को गोली लगने पर हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में कुछ ओर लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनका उपचार अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस जिनकी जानकारी जुटा रही है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पीएसी तैनात की गयी है। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलने पर पुलिस अपनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।