जनपद हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव की सरगर्मी तेज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में रविवार को एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डीआरओ श्रीमती भावना झा के निर्देश अनुसार कनखल वैश्य कुमार सभा में आयोजित की गई। बैठक में भावना झा ने कहा कि मुझे एआईसीसी ने जनपद हरिद्वार में संगठन के चुनाव हेतु भेजा गया है, चाहे तो सर्वसम्मति से हो या चुनाव द्वारा हों यह निर्णय बाद में सभी के विचार जानने के बाद होगा। उन्होंने कहा जो लोग समानांतर कांग्रेस चला रहे हैं तथा मुख्य कांग्रेस का विरोध् कर रहे हैं उनके कार्यकलापों को प्रदेश व केंद्र को अवगत कराया जाएगा तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन किसी भी कीमत पर पार्टी के भीतर गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी सभी बीआरओ हरिद्वार पहुंचे हैं वे लोग ब्लाॅक वाइज मीटिंग करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट डीआरओ को देंगे, तभी अंतिम निर्णय होगा।
पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में कांग्रेस कमजोर नहीं है परंतु हमें जरूरत है एक होकर फिरका परस्त ताकतों से लड़ने की, तभी कामयाब होंगे व विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे, तभी भविष्य में कांग्रेस की सरकार तभी बनाएंगे।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में सभी को बिना किसी भेदभाव के जोड़ने का कार्य किया है तथा जब तक जिम्मेदारी रहेगी तब तक पार्टी हित के लिए काम करता रहूंगा।
ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत संगठन की वजह से आज मैं विधायक हूं। हरिद्वार महानगर संगठन के साथ खड़ा रहूंगा तथा तन मन धन से पार्टी की सेवा करूंगा।
बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, राजवीर चौहान, महेश प्रताप राणा,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पार्षद उदयवीर चौहान, पूर्व विधायक रामयश सिंह, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, फुरकान अली, अनिल भास्कर, निशा शर्मा, ओपी चौहान, बीएस तेजियान ने अपने विचार रखे।
