
पार्षद पति व महिला पर धोखाधड़ी व धमकी का मुकदमा
मकान पर पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला की तहरीर पर पार्षद पति व महिला पर धोखाधड़ी व मकान पर जबरन कब्जा करने तथा गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला दर्ज किया है। आरोप हैं कि पार्षद पति ने लाॅकडाउन के दौरान बंद मकान का ताला तोड कर समान गायब कर एक महिला को कब्जा दिला दिया। पीडिता के जाली हस्ताक्षर कर विधुत विभाग कर्मियों की मिलीभगत से बिजली का कनेक्शन पीडी करते हुए महिला के नाम कनेक्शन कराने का भी आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बुला डे पुत्री स्व. जगदीश चंद डे निवासी विकास काॅलोनी गली नम्बर 3 कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिवलोक कॉलोनी की पार्षद पति राकेश नौडियाल व मोनिका चौहान के पर धोखाधड़ी कर मकान पर कब्जा करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में कहा कि उसका एक मकान वाटर वक्र्स काॅलोनी शिवलोक काॅलानी रानीपुर हरिद्वार में स्थित है। जिसमें संजय कुमार पुत्र अमीचंद निवासी हेलापुर चांदपुर बिजनौर यूपी नाम के एक युवक को किरायेदार रखा हुआ था। जोकि 21 मार्च 2020 को कोरोना के दौरान लाॅकडाउन लगने पर वह मकान में ताला डालकर उसको चांबी सौप कर अपने घर चला गया, लेकिन वापस नहीं आया।
अप्रैल माह 2020 में सम्पूर्ण लाॅकडाउन होने के कारण वह भी अपने मकान को देखने नहीं जा सकी। 09 नवम्बर 20 को जब वह अपने मकान को देखने के लिए पहुंची तो देखकर हैरान रह गयी कि मकान खुला हुआ है। जिसमें रंगाई पुताई का काम चल रहा था, मकान से उसका सारा समान गायब था। इसी दौरान मकान में एक महिला नजर आयी। जिससे उसके मकान में पुताई कराने का कारण जाना तो उसने अपना नाम मोनिका चौहान पत्नी राकेश कुमार चौहान बताते हुए कहा कि यह मकान उसने पार्षद पति राकेश नौडियाल से खरीदा हैं और वहीं मकान की मालकिन है। जब महिला ने उसको मकान अपना बताया और वहां से चले जाने को बोला। आरोप हैं कि महिला ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। मकान पर कब्जा कर लेने तथा उसके साथ इस तरह का व्यवहार को देखकर उसकी हालत बिगड गयी। जिसको आसपास के लोगों ने ई रिक्शा बुलाकर वहां से भेजा।
तहरीर में महिला ने कहा हैं कि जब वह अगले दिन दोबारा मकान पर पहुंची तो वहां पर एक लड़का मिला। जिसने अपने आप को मोनिका चौहान का बेटा बताते हुए उसको वहां से भाग जाने के लिए बोलते हुए गाली गलोच कर धमकाने लगा। जिसने फोन कर पार्षद पति राकेश नौडियाल को भी मौके पर बुला लिया। आरोप हैं कि पार्षद पति राकेश नौडियाल ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए वहां से भाग जाने वरना जान से मारवा कर जंगल में फिकवाने की धमकी देते हुए मकान में ताला डाल दिया।
आरोप हैं कि पार्षदपति ने धोखाधड़ी कर उसके जाली हस्ताक्षर से विधुत विभाग कर्मियों की मिलीभगत से उसके नाम के लगे मीटर को पीडी कराते हुए मोनिका चौहान के नाम पर कनेक्शन करा दिया। जिसके सम्बंध् में विघुत विभाग अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी। आरोप हैं कि महिला मोनिका चौहान उसके मकान पर पार्षद पति के राजनीतिक रसूक व दबंगता के कब्जा जमाये हुए है। उसको वहां आने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पार्षद पति समेत महिला पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।