आपरेशन मर्यादा के तहत किया आरोपियों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग गंगा घाटों से आपरेशन मर्यादा के तहत आठ लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें दिल्ली के पांच युवक गंगा किनारे हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। वहीं हरियाणा के तीन नशेड़ी युवकों को गंगा किनारे शराब के पैग बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपरेशन मर्यादा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शनिवार की रात को रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने क्षेत्र में गश्त दौरान उन्होंने गंगा किनारे पांच युवकों को हुक्का गुड़गुड़ाते हुए दबोच लिया। जिनको चौकी लाया गया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कमल कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी वजीराबाद गांव दिल्ली, राजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी उपरोक्त, विजय जैन पुत्र वेद प्रकाश निवासी जामा मस्जिद दिल्ली, नरेश पुत्र दीपचंद शंकर मार्ग दिल्ली और राजीव पुत्र बनवारी लाल निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने रात को ही गश्त के दौरान गंगा किनारे हरियाणा के तीन नशेड़ी युवकों को हंगामा कर शराब के पैग बनाते हुए शोर मचा रहे थे। पुलिस ने तीनों नशेडियों को दबोच कर उन्हें चौकी लाया गया। पूछताछ के दौरान नशेडियों ने अपना नाम मनजीत पुत्र बलजीत निवासी जगाधारी हरियाणा, जिले सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी उपरोक्त और अनिल कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी जगाधारी यमुनानगर हरियाणा बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपरेशन मर्यादा के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आठों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
