
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए प्रथम अपर सिविल जज, जेडी हरिद्वार की कोर्ट ने पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के घर में घुसकर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी भवानी शरण, सुषमा, अभिषेक और निशी को सुनवाई के लिए न्यायालय में तलब किए जाने के आदेश जारी किये है।
पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के साथ घर में घुसकर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी का मामला वर्ष 2021 में सामने आया था। तब से ही पत्रकार वेदप्रकाश चौहान द्वारा न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिवाद दर्ज कराया गया था। जिसपर न्यायालय में सुनवाई चल रही हैं, अब न्यायालय द्वारा आरोपियों को तलब किये जाने के आदेश से पत्रकार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ गयी है।