
रेडक्रास निभा रही अपनी सक्रिय सहभागिता
सीमा बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं। जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बलों पत्रकारों, स्वयंसेवकों तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।
सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास सक्रिय सहभागिता कर रहा है, जिसमें रेड क्रास के स्वयंसेवक लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कर सत्यपान उपरान्त वैक्सीन लगवाने में बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो उनके लिए रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के यूथ रेड क्रास स्वयंसेवी जो स्नात्कोत्तर(पी.जी.) के छात्र भी हैं उनको विशेष रूप से वैक्सीनेसन के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
जिससे वे सभी रेडक्रास स्वयंसेवक समर्पित भावना से वैक्सीन सेन्टरस पर अतिरिक्त काडंटर बनाकर वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से रजिस्ट्रेशन उपरान्त ही सत्यापन कर वैक्सीन लगवाने में सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। जिससे सभी लाभार्थियों में और विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों में खुशी देखने को मिल रही है।
डा0 नरेश चैधरी ने कहा कि ’’जो भी रेड क्रास स्वयंसेवक इस कोरोना काल में भयानक वैश्विक बीमारी से बचाव में अपना समय दान कर रहा है उसको जो पुण्य एवं आत्मसंतुष्टि मन्दिर,मस्जिद,गिरजाघर,गुरूद्वारे में दर्शन उपरान्त मिलती होगी, उससे कहीं ज्यादा वैक्सीन लगाने के बाद वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद से प्राप्त हो रही है।
रेड क्रास स्वयंसेवकों में डा0 रोहित रावत, डा0 पंकज सिंह,डा0 अवधेश, श्रीमती पूनम,डा0 उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, डा0 शैलजा, डा0 छवि ,डा0 जयललिता, डा0 अंकित नेमा, डा0 गोपाल तेवतिया, डा0 राहुल सिंह, डा0 पवन, डा0 रिया, डा0 रेशमा, डा0 भारती, डा0 निहारिका वर्मा, डा0 अनु वर्मा, डा0 इन्द्रमणि, डा0 वान्या ,डा0 ज्योति नेगी, डा0 अमिता, डा0 वर्षा, डा0 कविता, संतोष कुमार, सतेन्द्र सिंह नेगी आदि प्रमुख रूप से सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।