
परिजनों को कमरे में बंद कर अकेली निकली थी हरिद्वार धुमने
परिजनों ने किया पुलिस का आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवार को लाॅज में सोते हुए कमरे में लाॅक कर अकेली धुमने के लिए निकली बालिका लापता हो गयी। जिसकी तलाश करते हुए पीडित परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए बालिका की फोटो सोशल मीडिया सहित सभी थानों के साईड पर डालते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस की सक्रियता का असर यह रहा कि चंद घण्टों के भीतर ही नगर कोतवाली पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर यूपी का एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। जोकि हिमालय डिपो गली स्थित एक लाॅज में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा हैं कि सुबह परिवार में शामिल 9 साल की बालिका जोकि मानसिक रूप से कमजोर बतायी जा रही है, खुद को बड़ी समझ कर अपनी मम्मी का पर्स गले में डालकर अकेली हरिद्वार धुमने के इरादे से परिजनों को कमरे में सोता छोड बाहर से कमरा लाॅक कर निकल पड़ी। जब परिजन जागे और बालिका को कमरे में ना पाकर उनकी हवाईयां उड़ गयी। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो कमरा बाहर से लाॅक मिला। जिनके शोर मचाने पर लाॅक कर्मी ने दरवाजा खोला। और बालिका की तलाश शुरू की गयी। परिजनों ने मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को भी दी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने बालिका का फोटो सोशल मीडिया व थाना प्रभारियों के साईड पर डालकर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस की सक्रियता व सोशल मीडिया में डाली गयी पोस्ट का असर यह रहा कि नगर कोतवाली पुलिस ने बालिका को सकुशल ज्वालापुर क्षेत्र से बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि बालिका को किसी व्यक्ति ने लावारिस हालत में ज्वालापुर क्षेत्र में धुमते हुए मिलने पर उसको कोतवाली ज्वालापुर पहुंच दिया। जहां से नगर कोतवाली को बालिका के मिलने की सूचना भेज दी गयी। सूचना पर नगर कोतवाली एसएसआई प्रकाश पोखरियांल ज्वालापुर थाने पहुंचे। जहां पर ज्वालापुर पुलिस ने बालिका को एसएसआई को सौप दिया। बच्ची को सकुशल पाकर बालिका की मां के आंखों में खुशी के आंसू छलक आये और बालिका को गले से लगा लिया। परिजनों ने बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए नगर कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया।