सेवादार व परिवार दी थी जान से मारने की धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ साजिश रचकर बदनाम करने वाले आरोपी के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने शांतिकुंज सेवादार को फोन पर गाली गलोच कर उसे व परिवार को जान से मारने धमकी दी थी। पुलिस ने सेवादार की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस आरोपी को पूर्व में अन्य मामले में गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि नरेन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह ठाकुर निवासी अनुसुईया शांतिकुंज हरिद्वार ने सोमवार को तहरीर दी है। तहरीर में लिखा हैं कि मनमोहन पुत्र सिंकदर सिंह निवासी सराजामदा सिद्धार्थ वैरायटी स्टोर्स के बंगल वाली गली टुटानगर सरसुडीह जमशेद झारखण्ड ने पकड़े जाने से पूर्व फोन कर गाली गलोच करते हुए उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चले कि मनमोहन ने एक युवती और उसकी मां को डरा धमका कर दिल्ली में शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। दिल्ली पुलिस से मुकदमा शून्य में दर्ज होकर कोतवाली नगर स्थान्तरित कर दिया था। पुलिस ने जांच के दौरान मामलेे को झूठा पाया था। जिसके बाद मामले में एफआर लगाकर कर न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय के आदेश पर दोबारा जांच शुरू की गयी थी। जिसमें युवती ने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए मनमोहन के राज का फर्दाफाश कर दिया था। जिसपर पुलिस मनमोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको बयान के लिए हरिद्वार बुलाया गया था, इसी दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्रतार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
