
दस दिनों तक हरिद्वार में ही रखकर किया था सौदा करने का प्रयास
पुुलिस के दबाब के चलते रक्षाबंधन के दिन पहुंचाया भदोही यूपी
हरिद्वार से किया पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो माह पूर्व मोती बाजार से सटी राम प्रसाद की गली से अपह्रत ढाई साल का बच्चे को पुलिस ने सकुशल भदोही यूपी से बरामद कर लिया है। मासूम को बेचने के लिए अगवा किया गया था। अपह्रत मासूम को पहले दिन से ही दस दिनों तक हरिद्वार में रखकर सौदा करने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपियों को सफलता नहीं मिलने पर मासूम को भदोही यूपी पहुंचाया गया था। पुलिस ने मासूम के अगवा आरोपी महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्रतार कर लिया है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णाराज एस ने आज सीसीआर टाॅवर सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि किसान नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी राघव मलवा हरदोई यूपी अपने परिजनों के साथ हरिद्वार स्नान के लिए आया था। जब किसान 04 अगस्त 19 को परिजनों के साथ हरकी पौडी से स्नान के बाद वापस अपने ठहरे ठिकाने पर लौट रहा था। इसी दौरान परिजन बाजार में खरीदारी करते हुए जा रहे थे। जब परिजन राम प्रसाद की गली में कुछ समान खरीदने में जुटे थे। इसी दौरान उनका ढाई वर्षीय बेटा राजन लापता हो गया। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका था। जिसके सम्बंध् में परिजनों ने हरकी पौडी चौकी पर मासूम के लापता की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मासूम की अपने स्तर से तलाश शुरू करते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी। लेकिन गउफघाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजों को खंगाला गया तो मासूम को दो युवक ले जाते नजर आये। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों की सीसीटीवी से फोटो निकलवाते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी और वहीं मासूम की गुमशुदगी को अपह्रण में तब्दील कर दी गयी। कोतवाली नगर पुलिस ने पडौसी जनपदों की पुलिस को भी उक्त युवकों की फोटो भेजते हुए तलाश शुरू कर दी। मगर कोई सफलता मिलती न देख, पुलिस ने पोस्टरों का साहरा लिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस मासूम की तलाश में यूपी पुलिस की मदद लेते हुए मुखबिरों को भी सचेत किया गया था। उन्होेंने बताया कि पुलिस मासूम की तलाश में जुटी ही थी कि इसी दौरान भदोही यूपी से कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को सूचना मिली कि मासूम भदोही यूपी के सीडब्लूयू के संरक्षण में है। इस सूचना कि जानकारी हरकी पौडी चौकी प्रभारी अरविन्द रतूडी जोकि मासूम की तलाश में गोडा में थे को दी गयी। जिन्होंने भदोही यूपी पहुंचकर सीडब्लूयू के संरक्षण से मासूम को बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मासूम को दयाशंकर निशाद पुत्र स्व. बब्बू निशाद निवासी ग्राम वैरासपुर गोपीगंज भदोई और उसकी पत्नी दुर्गावती को मासूम मंजूदेवी पत्नी गुलाब शंकर जोकि दुर्गावती की देवरानी है। और वर्तमान में पावनधाम के समीप स्वामी नारायण आश्रम हरिद्वार में रहती है। उसने रक्षाबंधन के दिन इस मासूम को अपने परिवार को दिया था। पुलिस ने हरिद्वार पहुंचकर पावनधाम के समीप स्वामी रारायण आश्रम से मंजूदेवी को गिरफ्रतार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने जानकारी दी कि उसने अपने बेटे बिदेशी उर्फ अजीत कुमार और भतीजे पिंटू निषाद पुत्र उदल निषाद को कहा था कि एक छोटा बच्चा चाहिए जिसको बेचकर अच्छे पैसे मिल जाएगे। जिसपर दोनों युवकों ने 04 अगस्त को मासूम राजन का अपह्रण कर लिया। मंजूदेवी ने मासूम को हरिद्वार में रहते ही बेचने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुई। मगर पुलिस की सख्ती के चलते उसने मासूम को भदोई यूपी अपने घर छोड कर आ गयी। पुलिस ने दोनों अपह्रकत्र्ताओं बिदेशी व पिंटू को भी मौके से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मासूम की बरामदगी की जानकारी राजन के परिजनों को भेज दी है। प्रेसवार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी आदि मौजूद थे।