
तीन हापूड जेल में बंद, वांरट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी
गिरोह नई ब्रेजा कार को निशाना बनाकर करता था चोरी
कनखल और गंगनहर से की थी गिरोह ने दो कार चेारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल और गंगनहर से दो नई ब्रेजा कार चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मचाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को हापूड़ पुलिस ब्रेजा कार चोरी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हरिद्वार पुलिस वांरट बी पर गिरोह के तीनों सदस्यों को हरिद्वार लाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल एसओ नरेश राठौर ने बताया कि कनखल पुलिस ने थाना क्षेत्र से 01 फरवरी को नई ब्रेजा कार चोरी करने का एक मामला दर्ज किया था। इसी दौरान 05 फरवरी को गंगनहर क्षेत्र से एक ओर नई ब्रेजा कार चोरी हो जाने का मामला सामने आने पर एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए ब्रेजा कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ब्रेजा कार बरामद करने के निर्देश दिये थे। एसएसपी के निर्देश पर ब्रेजा कार चोर गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया।
कनखल और गंगनहर पुलिस ने आपसी समन्वय बनाते हुए ब्रेजा कार चोर गिरोह की तलाश में जुट गयी। दोनों थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई ब्रेजा कार चोरी की घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ब्रेजा कार चोर गिरोह की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आपसी तालमेल बनाते हुए मुजफ्फरनगर रोड गंगनहर से चोरी की गयी ब्रेजा कार के साथ गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस टीम ने दूसरी चोरी की गयी ब्रेजा कार को बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम चांद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सोंधा थाना निवाडी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नई ब्रेजा कार चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों के नाम फारुख पुत्र महबूब निवासी ग्राम सोंदा थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद, शहनवाज उर्फ गोलू पुत्र इरफान निवासी बेगमाबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद और सोनू पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला व्यापारीयान कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद बताया है। जिनको हापूड पुलिस ने क्षेत्र में नई ब्रेजा कार चोरी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जोकि हापूड की जेल में बंद है। हरिद्वार पुलिस अब हापूड जेल में बंद तीनों आरोपियों को वारंट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी की जा रही है।