
दो घायल कांवडियें उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर
घटना की जानकारी लेने पर श्यामपुर एसओ का मोबाइल मिला बंद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक कांवडिये की मौत हो गयी। जबकि दो कावडियें गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि श्यामपुर पुलिस ने एक कांवडियें के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया। घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो श्यामपुर एसओ के सरकारी व निजी मोबाइल मिले बंद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो कांवडियें हरिद्वार से जल भरकर अपने गतंव्य की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा हैं तब बाइक सवार श्यामपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना में एक कांवडियें की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल मे घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि मृतक कांवडियें की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र सुखबीर उम्र 25 वर्ष निवासी बाला नागल सेहद नगली अमरोह यूपी और घायल की पहचान रणवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
जब घटना के सम्बंध में श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान से फोन पर शाम 4 बजे और 4.24 बजे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी व निजी मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। श्रावस मांस के भारी भरकम व सवेंदनशील कांवड मेले में थानाध्यक्ष का सरकारी व निजी मोबाइल बंद होना अपने आप में उनकी ड्यूटी के प्रति सक्रियता व गम्भीरता को दर्शा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कनखल थाना क्षेत्र में पैदल कांवडिये को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के समीप कांवडियो के वाहन ने ही टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल कांवडियें को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घायल कांवडिये का नाम अजय उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही है।