
शाही स्नान के लिए जाते वक्त हुआ हादसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुंभ के पहले महाशिवरात्रि शाही स्नान के लिए हरकी पौडी जाते वक्त श्रीपंच दशनाम आहवान अखाडे का धर्म ध्वजा उपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी। घटना में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे तीन भक्त चपेट में आ गये। जिनमें एक भक्त गम्भीर झटका लगा। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभ के पहले महाशिवरात्रि स्नान पर्व शाही स्नान के लिए जाते वक्त श्रीपंच दशनाम आहवान अखाडा के धर्म ध्वजा उपर से गुजर रही 11 हजार हाईटेशन की तार की चपेट में आ गयी। घटना में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे तीन भक्त करंट की चपेट में आ गये। जिनमें एक भक्त को गम्भीर झटका लगने से अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने भक्त को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक भक्त की पहचान नितीन दास पुत्र मोहन दास उम्र करीब 45 के रूप में हुई है।