मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा सौदागर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू, नगदी और नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने सूचना पर एक नशा सौदागर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 5.38 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू, 640 रूपये और 40 नशीले इंजेक्शन ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड बरामद किये है। पूछताछ के दौरान नशा सौदागर ने अपना नाम इमरान पुत्र रसीद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रूड़की हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।