
आरोपी के पास से बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी भी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट स्कूटी सवार एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बीती देर शाम पुलिस क्षेत्र के काला गेट सिडकुल हाईव पर चैकिंग अभियान पर थीं। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट स्कूटी सवार एक संदिग्ध को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। जिसके पास से पुसिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शकील पुत्र महमूद निवासी ग्राम हलवाहेड़ी पोस्ट मगरूरपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया है। लेकिन आरोपी ने क्षेत्र में तमंचा लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसके पास से बरामद की गयी स्कूटी चोरी की तो नहीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।