
दो सौ रूपये के 16 नकली नोट बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो सौ के 16 नकली नोट बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने को नशे का आदी बताया है औरर दो सौ के नकली नोट उसे बहादराबाद काली मन्दिर तिराहे पर एक व्यक्ति ने एक हजार रूपये लेकर देने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार को गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी अपने हमराह संदीप सेमवाल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान जब वह सलेमपुर पिकैट के पास पहुंचे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नकली नोट के साथ दादूपुर से पथरी पावर हाउस तिराहे की ओर आ रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी अपने हमराह के साथ बताये गये स्थल की ओर रवाना हो गये। जिन्होंने मुखबिर की निशानदेही से बताये गये हुलिए के संदिग्ध् को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो सौ रूपये के 16 नोट बरामद हुए। पुलिस आरोपी को पकड कर चौकी लेकर पहुंची।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध् ने अपना नाम अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मो. मजरी मस्जिद बहादराबाद बताया। पुलिस ने बरामद हुए नोटों की गहनता से जांच की गयी। बरामद किये गये दो सौ का नोट का कागज में अन्तर मिला और नोट के बीच ग्रीन कलर की आरबीआई की पट्टी भी गायब थी। जब संदिग्ध् से नोटों की जानकारी ली तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है। उसके पास एक हजार रूपये थे, बहादराबाद काली मन्दिर तिराहे पर उसको एक व्यक्ति मिला। जिसने उससे असली एक हजार रूपये के बदले में तीन हजार दो सौ रूपये के नकली नोट दिये थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको पुलिस मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।