
निशानदेही से महिला से झपटा गया बैंग बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने महिला से बैंग झपटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी फरार है। दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से झाड़ियों से महिला से झपटा गया बैंग आधार कार्ड समेत अन्य समान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि श्रीमति महेश्वरी शाह पत्नी स्व. आनंद लाल निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने 21 अक्टूबर को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि सेक्टर-01 स्थित एसबीआई पार्क के पास बाइक सवार दो युवक उसके हाथ से बैंग झपटकर फरार हो गये। पर्स में एक मोबाइल, आधार कार्ड, पासबुक समेत अन्य समान मौजूद था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम को चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास बैंग झपटमार एक आरोपी को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आशु पुत्र आर्थर निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार बताते हुए स्वीकार किया कि उसने अपने साथी कार्तिक के साथ मिलकर महिला से बैंग झपटने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से विष्णुलोेक कॉलोनी स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास झाड़ियों से झपटा गया बैंग बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द की फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।