
आरोपी गौकंशी कर मांस बेचने के लिए जा रहे थे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति से 34 किलो गौमांस और चार पैर बरामद किये है। जबकि आरोपी का साथी बच कर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर बरामद मांस की पहचान कराने का प्रयास किया। चिकित्सक ने बरामद किये गये मांस को गौमांस होने की पुष्टि की। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी व फरार उसके साथी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार उसके साथी की तलाशी की जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस अन्नेकी पुल पर वाहनों की चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति आते नजर आये। जिन्होंने पुलिस की चैकिंग अभियान को देखते ही उन्होंने बाइक को वापस मोड़ने कर भागने का प्रयास किया, तो बाइक फिसलकर गिर पड़ी। पुलिस को बाइक सवारों पर शक होने पर उनका पीछा कर एक संदिग्ध को दबोच लिया। जबकि उसका साथी पॉलीथीन को फैंक कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पॉलीथीन को चैक किया तो उसमें करीब 34 किलो मांस व 4 पैर खुर बरामद हुए।
दबोचे गये आरोपी से बरामद मांस के सम्बंध में जानकारी मांगी, तो आरोपी ने बताया कि उसने अपने फरार साथी के साथ मिलकर गौकंशी की है। जिसका मांस बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस आरोपी व बरामद मांस को लेकर थाने लेकर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। जिसने बरामद मांस की जांच के बाद गौमांस की पुष्टि की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र अबुल हसन निवासी सलेमपुर बेहट सहारनपुर यूपी हाल हजारा ग्रांट सिड़कुल और फरार साथी का नाम इस्लाम उर्फ राढा पुत्र रमजानी निवासी हजारा ग्रांट सिड़कुल बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।