
फरार आरोपियों को जल्द गिरफतार करने का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चाकूबाजी मामले में एक आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया हैें। जबकि अभी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम बीएचईएल सेक्टर 5 स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास युवकों दो गुटों के बीच हुए लड़की को लेकर झगड़े में हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक आयुष और करण चाकू लगने से घायल हो गये थे। जिनको उपचार के लिए ऋषिकेश रेफर किया गया था। जहां पर दोनों युवकों का उपचार जारी है। लेकिन आयुष की हालत नाजूक बनी हुई है, जबकि करण को खतरे से बाजर बताया जा रहा है।
चाकूबाजी की घटना के सम्बंध् में आयुष के पिता प्रवीण कुमार पुत्रा राम सिंह निवासी क्वार्टर नंबर 68 टाइप 3 सेक्टर 5 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की ओर से कोतवाली रानीपुर में चार युवकों मोक्ष चौहान उर्फ विशु पुत्र सुनील चौहान निवासी जगजीतपुर कनखल, सहज, विशु उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान निवासी पंजनहेडी कनखल और मोनू उर्फ निर्दाेष के खिलाफ उनके बेटे और उसके दोस्त करण पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोेपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी मोक्ष चौहान उर्फ विशु पुत्र सुनील चौहान निवासी जगजीतपुर कनखल को गिरफ्रतार कर लिया। जिसको मुकदमें में गिरफ्रतारी दर्शाते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि अभी भी तीन आरोपी फरार है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने दावा किया कि फरार तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।