
आरोप: मां के साथ भी मारपीट कर फाडे कपड़े
कनखल पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवती ने गांव के आठ दंबगों पर रेप, छेड़छाड़, कपडे फाड़ने व वीडियों बनाकर वायरल करने जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की एक पीडिता ने कनखल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत करते हुए गम्भीर आरोप लगाये हैं कि गांव के दबंगों कल्लू, शहबान, खुस्साू, आसिफ, गुड्डू, सावेज, अहसान और कुर्बान द्वारा उसपर बुरी नजर रखते हैं और कई बार इनके द्वारा उसका रास्ता रोक कर छेड़छाड कर चुके है। जिनकी शिकायत गांव के लोगों से करने पर भी कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया। जिसकारण दंबगों के हौसले इस कदर बढ गये कि उन्होंने 12 फरवरी 19 को वह अपनी मां की तलाश के लिए वह शाम करीब साढे सात बजे घर से निकली थी कि इसी दौरान उनकी नजर उस पर पड़ गयी और उसको अकेला देखकर यह लोग उसके पीछे पड़ गये और उसका मुंह दबाकर उसको उठा कर बाॅबी की डेयरी में ले गये। उसके द्वारा विरोध् करने तथा चिल्लाने पर वह लोग मंुह दबाकर ही वहां से बाग की ओर ले गये। जहां पर उन लोगों ने उसको बेज्जत करने के लिए उसके कपडे फाड़े और एक झोपड़ी में ले जाकर कुर्बान व गुड्डू ने उसके साथ गलत काम किया। इसी दौरान अन्य लोगों ने मोबाइल से उसकी वीडियों भी बनाई। इन लोगों ने उसको बदनाम करने के लिए उसकी बनायी वीडियों को नैट पर वायरल कर दिया। इसी दौरान उसकी मां भी उसको ढूढती हुई वहां पहुंच गयी। जब उसकी मां ने उसको छुड़ाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने उसकी मां के साथ मारपीट करते हुए उसके भी कपड़े फाड दिये। उसके और मां के चिल्लाने पर गांव के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको बचाया। कनखल पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चैहान के अनुसार कोर्ट के आदेश पर एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने गांव के के आठ लोगों पर रेप, छेड़छाड़, कपडे फाड़ने, वीडियों को वायरल करने आदि गम्भीर आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।