
दो साथी चोरी के मामले में ऋषिकेश में बंद, एक फरार
कनखल, ज्वालापुर में चोरी की वारदातों को कबूला
दस मोबाइल, एक लैपटाॅप, एक एलईडी, सेंट्रो कार और औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सराय स्थित मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्रतार किया है। जबकि तीन अभी भी पकड से बाहर है। जिनमें दो ऋषिकेश जेल में चोरी के मामले में बंद है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के पास से दस मोबाइल, एक लैपटाॅप, एक एलईडी, सेंट्रो कार और औजारों से भरा बैंग बरामद किया है। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान ऋषिकेश, रूड़की, ज्वालापुर, कनखल सहित अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस बात की जानकारी एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने आज कोतवाली ज्वालापुर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च की रात को सराय ज्वालापुर स्थित एक मोबाइल के शोरूम में लाखों की चोरी की शिकायत शोरूम स्वामी राहुल चौहान पुत्र रविद्र चौहान ने ज्वालापुर में दर्ज करायी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे। जिसके आधार पर पुलिस ने कई टीमे गठित कर चोरों को दबोचने के लिए टीमें पडौसी राज्य के अलग-अलग जनपदों में रवाना की गयी थी। जहां पर पुलिस टीम ने इस तरह के घटनाओं को अंजाम देने वालों अपराधियों से पूछताछ की गयी थी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया था। इसी दौरान ज्वालापुर पुलिस को तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार दो बदमाश चोरी की इरादे व चोरी माल को बेचने के लिए दाखिल हो रहे है। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने हरिलोक तिराहे पर अपना जाल बिछा कर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक सफेद रंग की सेंट्रो का नजर आयी। जिसको रूकने का इशारा किया गया, कार रूकते ही पुलिस ने उसको चोरों ओर से घेर कर तलाशी ली तो कार में सवार दो युवकों के पास से अलग-अलग कम्पनी के दस मोबाइल और कार की पिछली सीट पर एक लैपटाॅप, एलईडी व औजारों से भरा बैंग बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया। जहां पर उनसे पूछताछ की गयी। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुर्सलीन निवासी शाहजमाल किठौर मेरठ यूपी और इसरार पुत्र युनूस निवासी उपरोक्त बताते हुए खुलासा किया कि कार में रखा माल उन्होंने 22 मार्च की रात को सराय स्थित मोबाइल शोरूम में चोरी किया था। जिसमें उनके तीन ओर साथी शामिल थी जिनमें दो साथी फिरोज पुत्र बाबू और मोहसीन पुत्र सलीम निवासीगण डासना गाजियाबाद यूपी जोकि चोरी के मामले में ऋषिकेश में पकड़े गये थे जोकि जेल मे बंद है व रियाजुदद्वीन पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम मुकिमपुर पिलखुवा हापूड यूपी शामिल था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने ज्वालापुर व कनखल क्षेत्र में हुई कई चोरी का भी खुलासा किया हैं जिनमें दिसम्बर 18 में सीतापुर में बंद मकान को निशाना बनाया था। 15 जनवरी 19 को श्रीनाथ नगर में भी एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 18 मार्च से 22 मार्च के बीच कनखल के गुरूबक्स विहार काॅलोनी में ज्वैलरी व एलईडी चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ऋषिकेश में बंद दोनों आरोपियों को भी न्यायालय से रिमांड पर लाने के प्रयास किये जा रहे है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी आयुष अग्रवाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, एसएसआई विकास भारद्वाज आदि मौजूद थे।