कोविड संक्रमित होने की सम्भावना
स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्रलैट में अकेली रहने वाली वृद्धा मृत हालत में मिली है। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्रलैट से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतका कुछ समय से बीमार चल रही थी। पुलिस ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग भेज दी है। सम्भावना वक्त की जा रही हैं कि कही मृतका कोरोना संक्रमित तो नहीं थी। इसलिए पुलिस कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।
कोतवाली नगर एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी ने बताया कि सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के फ्रलैट नंबर 101 में अकेले रहने वाली कुसुम श्रीवास्तव पुत्री मोहन कमल श्रीवास्तव उम्र करीब 70 वर्ष मृत मिली है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने शादी नहीं की थी और फ्रलैट में अकेली रहती थी। जोकि कुछ समय से बीमार चल रही थी।
घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब ग्रेटर नोएडा में रहने वाले मृतका के भतीजे अभिनव श्रीवास्तव द्वारा अपनी बूआ से फोन पर बात करने का प्रयास किया। लेकिन फोन न उठने पर उसके द्वारा पडोसी को फोन कर बूआ से बात कराने की बात कही थी। जिसपर पडोसी के वहां पर पहुंचने पर कमरे पर काफी देर तक दस्तक देने और आवाज लगाने पर भीतर से कोई जबाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और फ्रलैट का दरवाजा खुलवा कर भीतर महिला बेड पर मृत पडी मिली।
जिसके सम्बंध् में मृतका के भतीजे को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी ताकि सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट की जांच करायी जा सके कि आखिर मृतका कोविड संक्रमित थी या नहीं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है।
