
दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
सब्जी से लदा पिकअप वाहन सब्जी मण्डी ज्वालापुर आ रहा था
लीना बनौधा
हरिद्वार। बीती रात तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की सीधी भिड़त में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गयेे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पिकअप वाहन में सब्जी सब्जी मण्डी ज्वालापुर लायी जा रही थी। घटना के बाद से टैंकर चालक मौके पर वाहन छोड कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को पिकअप वाहन सब्जी लेकर सब्जी मण्डी ज्वालापुर लेकर आ रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब पिकअप वाहन बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पथरी रो पुुल के पास पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रहे इण्डियन आयल का तेल से भरे टैंकर से सीधी भिड़त हो गयी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पिकअप वाहन में सवार दो लोगों सुगम चंद पुत्र मुख्तायर सिंह उम्र करीब 50 वर्ष और सोमपाल पुत्र भुल्लन उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण ग्राम बलेली गांगलहेडी सहारनपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पिकअप में सवार दो सगे भाई जसवीर पुत्र किशन सिंह उम्र करीब 25 वर्ष और सन्नी उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बहादराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया। घटना के बाद टैंकर चालक मौके पर वाहन छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। बहादराबाद एसओ गोविन्द कुमार के अनुसार मंगलवार की रात को तेल टैंकर और पिकअप वाहन की सीधी भिड़त में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो सगे भाई गम्भीर घायल हो गये।