
गुरूवार को डेंगू के 14 नए मरीज मिले, रोहलकी में 13 व शेपुरी में 01
कुछ लैब संचालक डेंगू का डेटा अपलोड करने में दिखा रहे लापरवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। डेेंगू के मरीजों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो चुकी है। जिनमें जनपद में बहादराबाद और लक्सर में ही डेंगू के मरीज मिले है। जिनमें बहादराबाद के रोहलकी में 13 और लक्सर के शेखपुरी में 01 मरीज डेंगू का मिला है। जिनको मिलाकर गुरूवार को डेंगू के कुल 14 मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से हड़कम्प है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू प्रभावित क्षेत्रों व मरीजों के घर में सघन अभियान चलाते हुए उनको डेंगू को रोकने के लिए उपाय सुझा रहे है। वहीं सीएमओ ने भी अपनी टीमों को डेंगू की रोकथाम के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये है।
बताते चले कि लगातार हो रही बरसात के चलते निचले हिस्सों में जगह-जगह जल भराव के चलते मच्छर व डेंगू के लारवा पनपने के अंदेशे को देखते हुए कीट नाशक छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही बरसात के मौसम में वायरल ने भी अपनी गति को रफ्तार दे दी है। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों समेत निजी क्लीनिकों में वायरल के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे देखी जा रही है। वायरल के मरीजों के स्वास्थ्य में आराम ना मिलने पर उनके खून के सैम्पल लेकर डेंगू व मलेरियां की जांच के लिए भेजा जा रहा है।
डेंगू के सम्भावित सैम्पलों को डेंगू की पुष्टि के लिए उनको एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि डेंगू की पुष्टि होने पर डेंगू के मरीज का पूरा डेटा राष्ट्रीय स्तर के एचआईआईपी पोर्टल पर अपलोड़ किया जाता है। जनपद हरिद्वार में डेंगू के जो आकंड़े सामने आ रहे हैं वह पोर्टल पर अपलोड़ किये गये आंकड़ो के आधार पर आ रहे है। आरोप हैं कि कुछ निजी लैब डेंगू के मरीज के आंकड़े पोर्टल पर अपलोड़ नहीं कर रहे है। जोकि डेंगू के प्रति अपनी जिम्मेदारी ना समझकर इस ओर लापरवाही बरत रहे है। जिसकारण जनपद हरिद्वार में डेंगू के सही आंकड़ो की जानकारी नहीं लग पा रही है।
जनपद हरिद्वार में बुधवार तक डेंगू के मरीजों की संख्या 60 तक थी, लेकिन गुरूवार को डेंगू की संख्या बढ़कर अब 74 तक पहुंच गयी है। जिनमें बहादराबाद ब्लॉक के रोहलकी में 13 और नगर पालिका लक्सर के शेखपुरी में 01 डेंगू का मरीज मिला है। गुरूवार को डेंगू से सम्भावित मरीजों के 24 सैम्पल एलाइजा में टेस्ट के लिए भेजे गये, जिनमें 14 डेंगू पॉजिटीव मिले है।
जनपद हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है। यह तो वो आकंड़े हैं जो एचआईआईपी पोर्टल पर अपलोड़ किये गये है। आरोप हैं कि कुछ निजी लैब डेंगू मरीजों के सही आंकड़े अपलोड नहीं कर रहे है। यदि निजी लैब संचालक भी ईमानदारी से डेंगू मरीज के सही आकंड़े पोर्टल में अपलोड़ करे तो अब तक समाने आ रहे आंकड़े से कई ज्यादा डेंगू के मरीज के जनपद हरिद्वार में सामने आ सकते है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या 60 से बढ कर अब 74 तक जा पहुंची है। गुरूवार को 24 डेंगू से सम्भावित मरीजों के सैम्पल को एलाइजा में टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिनमें 14 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें बहादराबाद क्षेत्र के रोहलकी में 13 और लक्सर क्षेत्र के शेखपुरी में 01 डेंगू का मरीज मिला है। डेंगू के मरीजों का पूरा डेटा राष्ट्रीय स्तर के एचआईआईपी पोर्टल पर अपलोड़ किया जाता है।