
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्राण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी एवं एसपीओ दिवाकर थाना श्यामपुर को पुलिस कोरोना वाॅरियर्स चुना गया। लाॅकडाउन के दौरान इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी द्वारा तकरीबन 2000 यात्रियों जोकि विभिन्न होटल धर्मशाला में फंसे थे, उनको स्थानीय लोगों की सहायता से भोजन आदि की व्यवस्था की गई। कोतवाली क्षेत्र में रह रहे निराश्रित साधु-संतों को भी स्थानीय लोगों की सहायता से भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है, इसके अतिरिक्त जो प्रवासी मजदूर जनपद में आ रहे हैं, उनके लिए 09 रिलीफ कैंप बनाकर उसमें ठहरने तथा उनके निवास स्थान पर भिजवाया की व्यवस्था की गयी। सोशल मीडिया के माध्यम से भिन्न-भिन्न तरीके का संदेश बनाकर स्थानीय लोग लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए लव धम कल पालन करवाया जा रहा है। वहीं एसपीओ दिवाकर चौहान पुत्र आसाराम चौहान निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर द्वारा 24 मार्च से लगातार थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडीघाट से चिड़ियापुर तक रहने वाले गरीब एवं असहाय, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री,लंच पैकेट लगातार वितरित किए जा रहे हैं एवं उनके द्वारा अपने कुछ साथियों की टीम बनाकर पुलिस प्रशासन का लगातार सहयोग किया जा रहा है एवं एसपीओ के रूप में भी अपनी थाना क्षेत्रा में सेवाएं दी जा रही है। जिसको देखते हुए एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रवीण कोश्यारी एवं विशेष पुलिस अधिकारी दिवाकर चौहान को पुलिस कोरोना वाॅरियर्स से सम्मानित किया गया।