टिहरी की महिला को हरिद्वार लाकर बनाया हवस का शिकार
पुलिस ने मुजफ्ररनगर की एक फैक्ट्री से आरोपी को दबोचा
पीडिता की बनायी अश्लील वीडियों, फोन पर देता रहा नौकरी दिलाने का भरोसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टिहरी की महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार लाकर एक होटल में उसके साथ कई बार बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की शिकायत पर कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हरिद्वार स्थानान्तरित कर दिया। जिसकी जांच करते हुए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ने पीडिता के बयान दर्ज करते हुए आरोपी के मोबाइल की सीडीआर और कैफ आईडी के साहरे सही जानकारी निकलवाते हुए आरोपी को मुजफ्ररनगर स्थित एक फैक्ट्री से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त व्हाटसअप पर फोटो भेज कर पीडिता से करायी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी की एक महिला ने 05 फरवरी 19 को राजस्व नवाकोट जाखणीधर टिहरी गढवाल में एक युवक विपिन चौधरी के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार ले जाकर एक होटल में कई बार बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि घटना क्षेत्र हरिद्वार का होने के कारण कोतवाली नई टिहरी द्वारा मामले को कोतवाली नगर स्थानान्तरित कर दिया गया। जिसकी जांच कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने शुरू करते हुए पीडिता के बयान दर्ज किये। बताया जा रहा हैं कि पीडिता ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी विपिन चौधरी से 1-2 साल पूर्व टिहरी में हुई थी। आरोप हैं कि विपिन चौधरी उसको नौकरी दिलाने के नाम पर 2-3 बार हरिद्वार लाया और मंशा देवी सीढी मांग के पास स्थित बद्री विशाल होटल में रूकवा कर उसके साथ शरीरिक सम्बंध् बनाते हुए अश्लील वीडियों भी बनायी। लेकिन नौकरी नहीं दिलाई, विपिन अक्सर उससे मोबाइल पर बात करते हुए जल्द नौकरी दिलाने का भरोसा देता था। पुलिस ने जब आरोपी की सीडीआर और कैफ आईडी निकाली गयी तो कैफ आईडी गलत पायी गयी। लेकिन पुलिस ने सीडीआर के जरिये सबसे अधिक नम्बर पर बात करने वाले लोगों से फोन पर सम्पर्क कर जानकारी जुटाई तो आरोपी का सही नाम राजा चौधरी पुत्र विपिन चौधरी निवासी ग्राम भूमा मीरापुर मुजफ्ररनगर यूपी निकल कर सामने आया। जिसकी कैफ आईडी निकाली गयी तो वह राजा चौधरी के नाम पर पायी गयी। पुलिस ने जब राजा चौधरी के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी लोकेशन नई मण्डी मुजफ्ररनगर पायी गयी। जिसपर जांच अधिकारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी बीते दिन मुजफ्ररनगर पहुंचे और खास मुखिबर और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी राजा चौधरी को भोपा रोड स्थित अग्रवाल ड्यूपलेक्स बोर्ड प्रा.लि. में मजदूरी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कराने के लिए व्हाट्सअप के जरिये आरोपी की फोटो पीडिता को भेजी गयी। जिसने फोटो देखकर आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी ने भी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस आरोप को लेकर पहुंची और उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार टिहरी की महिला को नौकरी दिलाने के नाम हरिद्वार लाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मुजफ्ररनगर से गिरफ्रतार कर लिया। जिसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी को दबोचने पहुंची पुलिस टीम में जांच अधिकारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, कांस्टेबल बीरेश और अनिल वर्मा मौजूूद थे।
