फर्जी एकांउट के जरिये शहर के लोगों को गुमराह करने की कौशिश
शहर की दुर्दशा से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास
मुकेश वर्मा/लीना बनौधा
हरिद्वार। शहर में इन दिनों कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर सोशल मीडिया पर लोगों को बदनाम करने का खेल चल रहा है। सत्ता दल के नेताओं की पोल खोलने वाले विपक्षी दल के नेता व समाजसेवी और पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा। इसके लिए बकायदा फर्जी सोशल एकांउड खोलकर मनगढत खबरें लिखकर वायरल कर शहर के लोगों को गुमराह करने की कौशिश की जा रही है। आरोप हैं कि हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार समेत कई इलाकों के लोग कुछ सत्ताधरी छुट भइया नेताओं के इशारों पर सोशल मीडिया पर लोगों को बदनाम करने का खेल खेल रहे हैं। इतना ही नहीं तथाकथित रूप से खबरें लिख कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। यह लोग उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो सत्ता दल के नेताओं के काले कारनामों का लगातार चिटठा खोलने का काम कर रहे हैं। इसमें चाहे सामाजिक कार्यकर्ता हो या फिर पत्रकार हो, इनके खिलाफ साजिश कर मनगढ़ंत कहानियां लिख कर उनकी छवि को धूूमिल करने का प्रयास चल रहा हैं। और सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे नामों से एकाउंट बनाए हुए हैं जिससे किसी को संदेह न हो सके कि यह एकाउंट कौन संचालित कर रहे हैं, इन के माध्यम से फर्जी खबरों को फैला रहे। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी झूठी खबरों को लेकर शहर के सम्भ्रांत लोगों का एक बड़ा तबका ऐसी फर्जी खबरें फैलाने वालों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे लोगों पर कानूनी शिंकजा कसंने की वकालत कर रहा है। शहर के सम्भ्रांत लोगों को तर्क हैं कि सत्ता से जुडे नेता अपनी शहर व जनता के प्रति जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में उनकी खामियों को उजागर करने वाले विपक्षी नेताओं, समाजिक कार्यकत्र्ताओं और पत्रकारों को चुन चुनकर निशाना बनाकर लोगों का ध्यान बांटने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने का खेल खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही झूठी खबरों का संज्ञान खुफिया विभाग भी ले रहा हैं और इन खबरों की सच्चाई तक पहुंचने के साथ साथ फर्जी एकांडट में खबरों को पोस्ट करने वालों का पता लगाने में जुटा है।
