
शिशु को थैले में लाकर रेलवे ट्रेक पर फैंका
सम्भावनाः नवजात शिशु जिंदा हो, बाद में हुई हो मौत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर नाथ नगर से सटी काॅलोनी के एक मकान के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि नवजात शिशु के शव को एक थैले में लाया गया था। लेकिन शव को थैले से निकाल का डाला गया। पुलिस ने क्षेत्र के एक शोरूम के नाम का थैला बरामद किया हैं। घटना सोमवार की शाम की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को ज्वालापुर स्थित नाथ नगर से सटी काॅलोनी के एक मकान के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक नवजात शिशु के शव को फैंका गया था। जिस की जानकारी लगते ही मकान स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। लेकिन नवजात शिशु के शव को किस ने डाला, जिसको कोई नहीं देख सका। इसलिए पुलिस को नवजात शिशु के सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं लग सकी है। लेकिन पुलिस ने नवजात शिशु के पास से एक थैला जरूर मिला हैं सम्भावना वक्त की जा रही हैं कि शव को उसी थैले में लाकर डाला गया होगा। पुलिस को जो थैला नवजात शिशु के पास से मिला हैं वह क्षेत्र के एक शोरूम के नाम का है। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल यह भी हैं कि जब नवजात शिशु को रेलवे ट्रेक के पास फैंका गया होगा वह जिंदा हो और उसकी मौत बाद में हुई हो। इन तमाम बातों को लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। सवाल एक ओर खड़ा हो रहा हैं कि अगर नवजात शिशु मृत पैदा हुआ होता तो परिजन उसको ऐसे ही लावारिस हालत में क्यों फैंकेतें? सम्भावना यह देखी जा रही हैं कि नवजात शिशु जिदां रहा होगा और उससे छुटकारा पाने के लिए लोकलज्जा के चलते उसको थैले में लाकर रेलवे ट्रेक पर फैंक दिया। जिसकी बाद मेें मौत हो गयी होगी। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार सोमवार की शाम को नाथनगर से सटी काॅलोनी के एक मकान के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक नवजात शिशु के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी थी। लेकिन किसी ने नवजात शिशु को फैंकते हुए नहीं देखा। सवाल यह भी हैं कि नवजात शिशु जिंदा हो और उसकी बाद में मौत हुई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि होगी कि नवाजात शिशु की मौत के क्या कारण रहे? इसलिए तमाम सवालों के जबाब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिलेगें।