लीना बनौधा
हरिद्वार। विकास खण्ड खानपुर में न्याय पंचायत गोवर्धनपुर में गोवर्धनपुर संकुल स्तरीय संघ का निर्माण 12 ग्राम संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी की अध्यक्षता में किया।
बैठक में सहायक खण्ड विकास अधिकारी जोगेेन्द्र राणा, ब्लाक मिशन प्रबंधक विशाल शर्मा, क्षेत्रीय समंवयक राकेश बाबरा, एनआरएलएम एकाउंटेट विशाल सैनी, डीईओ चिंत्राश मौजूद रहे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बीएमएम विशाल शर्मा ने मौजूद सदस्यों को समूह निमा्रण तथा पांच से अधिक समूहों पर ग्राम संगठन तथा पांच से अधिक ग्राम संगठनों पर सीएलएफ निर्माण के उद्देश्यों तथा कार्य प्रणाली पर पूर्ण चर्चा की तथा तत पश्चात पूर्ण पारदार्शिता से पदाधिकारियों का चयन पूर्ण कराया।
इस कलस्टर में गोवर्धनपुर न्याय पंचायत स्थित प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थित प्रत्येक समूह को जोडकर उनकी आजीविका संर्वद्धन के लिए प्रयास किया जाएगा। इस कलस्टर से जुडे 12 ग्राम संगठनों में लगभग 90 से अधिक स्वयं सहायता समूह की कुल 900 महिलाएं सीधे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकेगी।
