
बच्चों से लेकर बड़ो ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
लीना बनोधा
हरिद्वार। नाथ नगर ज्वालापुर वार्ड 32 में डेंगू के खिलाफ रविवार को पार्षद अनुज सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे सभी से अपील की गई कि अपने घर मे साफ सफाई के लिए 15 मिनट जरूर दे, जिसमें वार्ड के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने फ्रिज, कूलर ओर गमलो ओर जहाँ जहाँ पानी भरता है, वहाँ पानी की सफाई की गई।
जिसमें वार्ड के बच्चो ने भी जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और खुद घर मे सफाई की हर रविवार को 15 मिनट के लिए सभी वार्डवासियों से अपील की गई कि सभी अपने घर मे साफ सफाई करेंगे आज भी सभी ने अपने घरों में 15 मिनट सफाई को दिए जिससे डेंगू के फैलने का खतरा कम हो जाता है।
अब हर रविवार को ये अभियान निरंतर चलेगा, जब तक डेंगू का प्रभाव खत्म नही हो जाता।
इस जागरूकता अभियान में गौरव दत्ता ,विजय यादव, तृप्ति अग्रवाल, मीना शर्मा, ज्योति शर्मा , विवेक गर्ग,देवेंद्र राठी, सचिन वर्मा, कुँवर बाली,महिपाल त्यागी, अंकित खुराना,अजय विलियम्स,देवेंद्र खत्री,सचिन कुमार,पी सी साहू, हर्षवर्धन नाथ, राहुल, अनुज, मनीष सिंघल, भानु राठी,अजित तोमर आदि ने अपनी भूमिका निभाई।