
घायल महिला की हालत गम्भीर, हाॅयर सेंटर रेफर
मां से शिकायत करने का हमला कर लिया बदला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पडौसन को एक नशेडी की शिकायत मां से करना महंगा पड गया। नशेडी ने रविवार की देर रात पडौसन के घर में घुसकर पाठल से हमला कर घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर छोटे बेटे ने बचाने का प्रयास किया, जिसपर आरोपी ने उसपर भी हमलाकर फरार हो गया। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि घायल की हालत देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। मामला दो समुदायों से जुडा होने के कारण गांव में शांति व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पीली पडाव में एक युवक ने पडौसन के घर में घुसकर पाठल से हमलाकर घायल कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुडा होने के कारण शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।
घटना के सम्बंध में घायल के बेटे मौहम्मद ऐश पुत्र शमशेर अली ने श्यामपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत की हैं कि पडौसी युवक विपिन पुत्र राजकुमार ने देर रात घर में घुसकर उसकी मां हुसन बानो पर पाठल से हमला कर दिया। मां के शोर मचाने पर उसका भाई याकूब बचाने के लिए पहुंचा तो उसको भी विपिन ने घायल कर मौके से फरार हो गया। मामला अलग-अलग समुदाय से तालुक होने के कारण गांव में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि पडौसन हुसन बानों ने उसकी शिकायत मां से की थी। जिसकारण उसने बदला लेने के लिए पाठल से हमला किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से पाठल बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशेडी है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
