
स्मैक और गांजा की बाजार में कीमत हजारों बतायी जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान नशे की सौदागर एक महिला को ब्राउन स्मैक व गांजे के साथ गिरफ्रतार किया है। बरामद स्मैक व गांजा की कीमत बाजार में हजारों बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रोडीबेल वाला चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान चण्डीघाट चौक के समीप एक संदिग्ध महिला को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 5 ग्राम 160 मिलीग्राम ब्राउन स्मैक और 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है, ब्राउन स्मैक की बाजार में कीमत 28 हजार और गांजा की कीमत 36 हजार बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान नशे की सौदागर महिला ने अपना नाम राधा पत्नी वीरेन्द्र निवासी चण्डीघाट झुग्गी झोपडी हरिद्वार बताते हुए जानकारी दी हैं कि वह कांवड मेले में बेचने के लिए ब्राउन स्मैक व गांजा बरेली से खरीद कर लायी थी और कांवडियों को बेचने के लिए खडी थी, इसी दौरान पकड़ी गयी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान नशे की सौदागर महिला को भारी मात्रा में ब्राउन स्मैक व गांजा के साथ दबोचा है। जिसकी बाजार की कीमत हजारों बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।