चोरी की घटनाओं का खुलासे में तीन गिरफ्रतार
पुलिस ने की तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने तीन को गिरफ्रतार दबोचा है। आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद की है। आरोपियों ने स्कूटी ज्वालापुर और बाइक रानीपुर क्षेत्र से चोरी करने की बात कबूलते हुए, नशे की लत को पूरा करने के लिए घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में दो पाहिया वाहन चोरी की बढती घटनाओं के मद्देनजर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने वाहन चोरी की वारदात स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरो की शिनााख्त के प्रयास किये गये। सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक दो पाहिया वाहन की चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आये। जिनकी फोटो निकाल कर तलाश शुरू की गयी। पुलिस टीम अभी चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि इसी दौरान बुधवार की शाम को सूचना मिली कि वाहन चोरी करते हुए नजर आने वाले आरोपियों के हुलिये से मिलते जुलते तीन युवक दो स्कूटी पर देखे गये है।
सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थल श्यामनगर तिराहे से उॅचा पुल पास कर अण्डर पास के पस पहुंची। जहां पर पुलिस को देखते हुए दो स्कूटीयों पर सवार तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम ने घेर घोट रोककर हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम आरोपियों को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम महकार पुत्र तजुमुल्ल निवासी उद्देश्वर पब्लिक स्कुल के पीछे मौ0 पाॅवधेई ज्वालापुर हरिद्वार, सावेज पुत्र इकबाल निवासी बाबर काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार और समीर पुत्र नफीस निवासी मौ0 कस्सावान ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र से तीन स्कूटी और रानीपुर क्षेत्र से एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हे नशे की लत हैं जिसके लिए पैसे न होने पर उन्होंने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दो पाहिया वाहन चोर बन गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
