
नशेड़ी कांवड़ियों ने की महिला चिकित्सक के साथ जमकर अभद्रता
हैल्थ पोस्ट से उठा कर ले गए ड्रेसिंग का सामान, दो दबोचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में कांवड़ मेला अपने चरम पर हैं। शहर में डाक कांवड़ का बोलबाला हैं, लेकिन कुछ कावंड़ियों के भेष में मौजमस्ती के इरादे से आने वाले युवकों ने कांवड़ियों की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। ऐसा एक मामला आज सुबह बैरागी केम्प में देखने को मिला। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित हैल्थ पोस्ट पर करीब 15-20 कांवड़िए पहुंचे और अपने साथी की ड्रेसिंग करने को कहा। बताया जा रहा हैं कि हैल्थ पोस्ट में पहले से ही दवा लेने वाले कांवड़ियों की भीड़ लगी थी। जिसपर पोस्ट पर तैनात फार्मेसिस्ट रमेश चंद सती ने कांवड़ियों को कुछ देर इन्तजार करने को कहा गया। आरोप हैं कि फार्मेसिस्ट की बात सुनकर ड्रेसिंग कराने पहुंचे कांवड़िए जोकि नशे में बताये जारहे थे। उन्होंने हैल्थ पोस्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। डॉ. आरती त्रिपाठी ने हंगामा करने वाले कांवड़ियों को समझने का प्रयास किया। आरोप हैं कि नशेड़ी कांवड़ियों ने महिला चिकित्सक के साथ जमकर अभद्रता करते करते हुए चिकित्सक की टेबल से रखा सामान फेंक दिया और हैल्थ पोस्ट में रखा ड्रेसिंग का सारा समान लेकर चलते बने। फार्मेसिस्ट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हंगामा कर रहे कांवड़िए जा चुके थे। पुलिस ने फार्मेसिस्ट के सहयोग से हैल्थ पोस्ट पर हंगामा करने वाले दो कांवड़ियों को दबोच लिया। कांवड़ मेला कॉन्ट्रल रूम प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने सुबह बैरागी कैम्प में नशेड़ी कांवड़ियों ने महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता करने और हैल्थ पोस्ट पर हंगामा करने की बात को स्वीकार किया हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हंगामा करने वाले दो कांवड़ियों के दबोचने की भी बात कही हैं।