
पुलिस ने एक मकान से बालिका का किया शव बरामद
ग्रामीण विधायक, एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंचे
आक्रोशित लोगों ने अनिल मसाले के मकान में की तोड़फोड़
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नामी ठेकेदार के पोती का ऋषिकुल नई बस्ती से रविवार की शाम खेलते वक्त रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका के लापता होने की जानकारी जुटाई। और आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी पर ग्रामीण विधायक, एसपी सिटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालाते हुए बालिका की तलाश शुरू की। इसी दौरान लोगों के शक पर पुलिस ने रेडिमेट ग्रामेंटस के गोदाम कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने कर्मी की निशानदेही पर एक मकान से लापता का शव बरामद कर लिया। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने मकान को घेर कर तोडफोड शुरू कर दी। लोगों के गुस्सेें को देखते हुए ओर पुलिस बल बुला लिया गया। सूचना पर एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आलाधिकारी मौके पर डटे थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकुल नई बस्ती निवासी नामी ठेकेदार निरंजन सिंह की 11 साल की पोती रविवार की शाम करीब 4 बजे क्षेत्र में खेलते वक्त अचानक लापता हो गई। लेकिन देर शाम तक बालिका घर नहीं पहुंची, तब जाकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन बालिक का कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता बालिका की जानकारी लेते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू की गयी। बताया जा रहा हैं कि ठेकेदार निंरजन सिंह के नजदीकी ग्रामीण विधायक स्वामी यतिश्वरानंद भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी, मौके पर पहुंची। जिन्होंने पीडित परिजनों से जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि धीरे धीरे लापता बालिका की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों को जमावडा मौके पर लग गया। बताया जा रहा हैं कि लोगों के शक पर पुलिस ने रेडिमेट ग्रामेंटस गोदाम के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने उसकी निशानदेही से लापता का शव एक मकान की तीसरी मंजिल के बाथरूम से बरामद कर लिया। जिसकी गला घोट कर हत्या की बात कही जा रही है। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के गुस्साएं लोगों ने उक्त मकान को घेरकर तोडफोड शुरू कर दी। एतिहात के तौर पर मौके पर ओर पुलिस बल को बुला लिया गया। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने जिस मकान के बाथरूम से लापता का शव बरामद किया है। वह मकान अनिल मसाले वाले का है। जहां पर राजीव नामक व्यक्ति ने अपना रेडिमेंट ग्रामेंटस का गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें काम करने वाले कर्मी द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। जिसको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा हैं कि मृतका को पंतग देने के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है। बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन बालिका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आलाधिकारी मौके पर डटे हुए थे और मृतका के शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ऋषिकुल नई बस्ती निवासी एक बालिका खेलते वक्त लापता होने के बाद तलाशी के दौरान उसका शव एक मकान से बरामद हुआ है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दाफाश होगा। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।