
निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल ईंट व खून से सने कपडे बरामद
हत्यारोपी के खिलाफ सगे भाई ने ही कराया था हत्या का मुकदमा
हत्या की वजह घरेलु कलह के चलते आपसी मारपीट बनी
खुलासाः मृतका का व्यवहार छोटे बच्चों व पति के साथ नहीं था ठीक
गुस्सैल पत्नी अक्सर उग्र होकर करती थी बच्चों व पति से मारपीट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घरेलु कलह के चलते पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति को ज्वालापुर पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी के खिलाफ पड़ोस में रहने वाले उसके सगे भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा हैं कि घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार की रात को झगड़े के दौरान पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट के दौरान ईट से वार करने के दौरान महिला की मौत हुई थी।
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर मंे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान गीता सैनी पत्नी नीटू सैनी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होता रहता था। मृतका के तीन बच्चे हैं, घटना के वक्त दो छोटे बच्चे पड़ोस में गये हुए थे और एक बड़ा लड़का घर मेें सोया हुआ था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बड़े लड़के ने बताया कि उसके रविवार की रात को उसके छोटे भाई-बहन ने मां से खाना मांगा था। जिससे नाराज होकर मां ने उसके छोटे भाई-बहन को गाली गलोच करते हुए जमकर पीटाई की थी। जब पिता घर पहुंचे तो छोटे भाई-बहन के साथ मारपीट वाली बात पता चली तो घर में झगड़ा शुरू हो गया। पिता दोनों छोटे भाई-बहन को पड़ोस में छोड आये। जब पिता घर पहुंचे तो मां ने बच्चों को कहां छोड़ आने को लेकरं झगड़ शुरू कर दिया।
बड़े बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां छोटे भाई-बहन के खाना मांगने पर उनके साथ मारपीट करती थी। मां अक्सर पिता के साथ भी झगड़ा कर गाली गलोच कर मारपीट करती थी। रात को भी मां ने पिता के साथ झगड़ा करते हुए उनके साथ मारपीट की और ईंट उठाकर पिता को मारी। जब पिता ने वहीं ईंट उठाकर मां को मारी तो वह गिर पड़ी। जिसपर पिता ने गुस्से में मां पर ईंट से कई वार कर दिये। जिससे उसकी मां की मौत हो गयी। मां की मौत के बाद पिता सुबह घर से भाग गये।
सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के सम्बंध में पड़ोस में रहने वाले हत्यारोपी पति के भाई अंकित सैनी पुत्र अमरदास सैनी निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतका के देवर के सुपूर्द कर दिया। मृतका की ओर से कोई मायके वाला नहीं था। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी गई। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर हत्यारोपी पति नीटू सैनी को ऊंचा पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर आला कत्ल ईट व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।