
दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर किया था घायल
शिकायत के बाद भी नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही
पीडित स्वामी वेदानदं सरस्वती ने प्रेस क्लब हरिद्वार में रखी अपनी बात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या कराने की नीयत से दो बदमाशों द्वारा गोली मार कर घायल करने व पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही न होने और हत्या की साजिशकत्र्ताओं को बचाने का बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए पीडित स्वामी वेदानंद सरस्वती ने एसएसपी को पत्र के माध्यम से घटना के सम्बंध् में मुकदमा दर्ज करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस बात की जानकारी स्वामी वेदानंद सरस्वती ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। शारदाधाम रानीपुर झाल निवासी वेदा नंद सरस्वती ने बताया कि विगत 24 मार्च की सायं काल करीब सवा सात बजे जव वे अपने मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद अपने कमरे की तरफ जा रहे थे, तभी इसी दौरान मन्दिर से सटी चार दीवारी जोकि तीन फूट उंची थी की आड़ खडे दो लोगों ने उसको आवाज देकर बुलाया जिन्होंने अपने मुंह पर कपडा बांध् रखा था जिन्होंने कहा कि तू बड़ा मुकदमा बाज बनता है और तुने स्वामी अच्युतानंद, विनोद गोस्वामी, राजेन्द्र शर्मा, पम्मी के खिलाफ मुकदमे कर रखे है। उन लोगों ने आज तूझे मारने के लिए भेजा है, आज हम तेरा काम तमाम कर देगेें। तभी एक नकाबपोश बदमाश ने देशी तमंचा निकाला, तो वह अपनी जान बचाने के लिए आश्रम की ओर भागे। इसी दौरान बदमाश ने उनपर फाॅयर झोंक दिया। उन्होंने बताया कि गोली उनके दायें कंधें पर जा लगी, तभी गोली की आवाज सुनकर आश्रम व आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को वहां पहुंचने को देखते हुए दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल हालत में उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में वेदानंद सरस्वती के पुत्र अमर वर्मा ने बताया कि उक्त लोगों से पहले से ही पुरानी रंजिश चली आ रही है, उक्त लोगों ने पूर्व में भी मेरे पिता पर कई बार जानलेवा हमले करा चुके है। मामले को लेकर पहले से ही विभिन्न न्यायालयों में मुकदमा विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि मामले में अपने पिता का उपचार कराने के बाद जब वे कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नही किया, साथ ही पूछने पर जांच करने की बात कहकर टाल जाते है। अमर वर्मा ने बताया की घटना की पूरी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से देते हुए घटना के सम्बंध् में मुकदमा दर्ज कराने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।