
रिजॉट स्वामी, प्रबंधक समेत तीन गिरफ्रतार
अपने राज से पर्दा उठाने के डर से की थी हत्या
हत्या के बाद खुद करायी थी गुमशुदगी दर्ज
मुकेश वर्मा
ऋषिकेश। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रिजॉट रिसेप्शनिस्ट की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने उसकी हत्या का खुलासा करते भाजपा नेता के बेटे समेत तीन को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि रिसेप्शनिस्ट रिजॉट कर्मियों को ग्राहकों से सम्बंध बनाने तथा अन्य राज की जानकारी दे रही थी। जिसकारण उसको चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिजॉट स्वामी व पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीनों के खिलाफ सम्बंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने लक्षमण झूला थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि वंनत्रा रिजॉट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भण्डारी 18 सितम्बर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। जिसके सम्बंध में रिजॉट स्वामी पुलकित आर्य पुत्र डॉ. विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर ज्वालापुर की ओर से 20 सितम्बर को दर्ज करायी गयी थी। पुलिस लापता रिसेप्शनिष्ट के लापता की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस और सीआईयू टीम ने रिजॉट कर्मियों से पूछताछ की गयी तो रिसेप्शनिस्ट के लापता के सम्बंध् में अहम सुराग हाथ लगे।
उन्होंने बताया कि अंकिता भण्डारी के लापता होने से पूर्व यानि 18 सितम्बर की शाम को काफी परेशान देखा गया था। रिजॉट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उसको 18 सितम्बर की रात को ऋषिकेश लेकर गये थे। लेकिन वापस लौटते वक्त अंकिता भण्डारी उनके साथ नहीं थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने रिजॉट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर निवासी सूरज नगर ज्वालापुर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी दयानंद नगर ज्वालापुर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिनको अहसास हो चुका था कि पुलिस को सब पता चल चुका है। इसलिए उन्होंने पूछताछ के दौरान रिसेप्शनिस्ट की हत्या की वारदात को स्वीकार करते हुए खुलासा कर दिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 18 सितम्बर को अंकित भण्डारी नाराज थी। जिसको धुमाने के लिए तीनों अलग-अलग स्कूटी से ऋषिकेश ले गये। जहां से लौटते वक्त रास्ते में रात को किसी बात को लेकर पुलकित और अंकिता का झगड़ा हो गया। पुलकित आर्य बोल रहा था कि अंकिता भण्डारी उनका राज रिजॉट कर्मियों के आगे खोलती है और ग्राहकों से सम्बंध बनाने वाली बात भी सहकर्मियों को बतायी थी।
इस बात से गुस्से में अंकिता भण्डारी ने पुलकित आर्य का मोबाइन छीनकर नहर में फैंकते हुए कहा कि वह रिजॉट का पर्दापफाश कर करते हुए उनकी करतूतों का भण्डाफोड करेगी। इसी बात को लेकर हाथपाई के दौरान उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। जिसके बाद वह वापस रिजॉट लौट आये।
उन्होंने बताया कि इसी खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस गोताखोर पुलिस की मदद से नहर में अंकिता के शव की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ श्याम दत्त नौटियाल, सीआईयू निरीक्षक मौ. अकरम, लक्ष्मणझूला थाना एसएसआई मनोहर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।