मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं की ब्रांड एम्बेडर डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि अगर सामाजिक कार्य करने का जनून हो तो कोई कार्य करना मनुष्य के लिए नामुमकिन नही है। मुझे राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीतांजलि मैम का फोन आया कि स्कूल के पास हमेशा गंदगी का ढेर बिखरा रहता है, जिससे बच्चों को बहुत असुविधा होती है। कक्षा में हर वक्त कूड़े की बदबू आती रहती है। जिससे कि बच्चों का बैठना दूभर हो गया है। प्रधानाचार्या ने कहा कि मेरे द्वारा सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को कहा गया पर किसी ने कुछ न किया, फिर उसी संबंध मैंने हर्षुल शर्मा की पोस्ट पर भी यही सब लिखा देखा कि कई वर्षाे से यह स्थान कूड़ा घर बन गया है।
उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा नगर निगम हरिद्वार के एमएनए वरुण चौधरी को इस समस्या से पत्र भेज कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए समस्या से निदान के लिए वार्ता की गयी। जिसके सार्थक परिणाम समाने आया कि नगर निगम आयुक्त के आदेश को उक्त समास्या का समाधान कर दिया गया। साथ ही नगर आयुक्त विकास चौधरी के आदेश पर एक कर्मी की तैनाती कर दी गयी, जिससे की कोई व्यक्ति वहां पर कोई कूडा कचरा ना डाले।