
बैंक में 800 करोड का घोटला कर फरार आरोपी दबोचा
आरोपी पत्नी संग दो दिनों से ललतारो पुल के समीप होटल में था छुपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुम्बई की सीबीआई टीम ने बीती रात हरिद्वार के एक होटल में छापा मारकर बैंक के एक घोटालेबाज को गिरफ्रतार कर अपने साथ ले गयी। बताया जा रहा हैं कि आरोपी बैंक में 800 करोड का घोटला कर फरार चल रहा था। जिसकी सीबीआई तलाश में जुटी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात आर्थिक अपराध् शाखा सीबीआई नई मुम्बई की एक टीम राजेश बंसत कुशलानी और गणेश पाण्डे के नेतृत्व में हरिद्वार पहुंची। सीबीआई टीम ने कोतवाली नगर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी से मिलकर जानकारी दी कि मुम्बई के बैंक में 800 करोड का घोटला कर फरार चल रहा आरोपी उनके क्षेत्र में ललतारो पुल के पास एक होटल में छुपा है। जिसकी गिरफ्रतारी में मदद मांगी, जिसपर स्थानीय पुलिस ने सीबीआई टीम के साथ होटल में छापा मारकर पत्नी के साथ रह रहे आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के साथ सीबीआई टीम के अचानक छापा मारने पर होटल में हड़कम्प मच गया। सीबीआई टीम ने फरार चल रहे घोटलेबाज विजय राजेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ठाकुर ग्राम कांदिवली ईस्ट मुम्बई को दबोच लिया। और अपने साथ मुम्बई ले गयी। बताया जा रहा हैं कि फरार घोटलेबाज दो दिन पूर्व से अपनी पत्नी के साथ ललतारो पुल स्थित होटल में ठहरा हुआ था। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार बीती रात नई मुम्बई से आर्थिक अपराध् शाखा सीबीआई टीम ने ललतारो पुल स्थित एक होटल में छापा मारकर मुम्बई के बैंक में 800 करोड के घोटले बाज को गिरफ्रतार कर लिया और अपने साथ मुम्बई ले गयी।