
महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सम्मान
लीना बनोधा
हरिद्वार। टिहरी डोव की प्रधान सुनीता राणा पंवार को कोरोना वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया बिमला ढोडियाल ने कहा कि इनके द्वारा करोना काल में गाँव मे घर घर जाकर लोगो की मदद की। और पूरे लॉक डाउन में गाँव की मातृशक्ति ने मिलकर जरूरतमंदों लोगों को खाने के पैकेट बनाकर भिजवाए।
रीता चमोली ने करोना वरियर्स महिलाओ को उस समय किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए नारी शक्ति का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रेणु शर्मा, मनु रावत, प्रतिभा बहुगुणा,सुषमा रावत, कमला नेगी उपस्थित रही।