गोताखोर टीम ने डूबे बच्चे की देर शाम तक की तलाश, लेकिन लगा कोई सुराग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार साल के बेटे के साथ गंगनहर में स्नान के दौरान बेटा तेज बहाव में डूब जाने पर उसको बचाने के लिए महिला ने गंगनहर में कूदने की प्रयास किया। लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को कूदने से बचा लिया। सूचना पर गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और डूबे बच्चे की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला सर्वेश पत्नी सुरेश मूल निवासी ग्राम बिलसा, थाना सिसगढ़, जिला बरेली हाल विष्णु लोक कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर आज सुबह अपने चार साल के बेटे साथ जटवाडा पुल के पास गंगा घाट पर पहुंची थी। स्नान के दौरान चार साल का बेटा तेज बहाव की चपेट में आने पर डूब गया। जिसकी जानकारी लगते ही घाट पर अफरा तफरी मच गयी।
बताया जा रहा हैं कि महिला अपने बेटे को बचाने के लिए गंगनहर में कूदने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। सूचना पर गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबे बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से उसके पति की जानकारी लेते हुए घटना की उसके पति को दी गयी। बताया जा रहा हैं कि देर शाम तक गोताखोर टीम डूबे बच्चे की तलाश में जुटी रही, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगनहर में डूबे बालक की तलाश लगातार जा रही है।
