
हिन्दू रक्षा सेना ने भाजपा को मिले भारी बहुमत पर मनाई खुशी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को भारी बहुमत मिलने की खुशी में हिन्दू रक्षा सेना ने ढोल नगाडों के साथ चन्द्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के विजयी बनने पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पक्ष में नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने का काम किया है। देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहित भगत सिंह जी के सपनों को साकार किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि भले की देश पिछले 70 वर्ष पूर्व आजाद हो गया था, फिर भी देश के भीतर काले अंग्रेज अपना फन उठाए धूमते थे। देश को और मां भारती को घात लगाकर चोट पहुंचाते रहते थे। आज मोदी जी व अमित शाह की जोडी ने हजारों, लाखों कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से देश को असली आजादी दिलाई है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शंकर शर्मा ने कहा कि देश को बांटने वाली सभी राजनीति पार्टी को देश की जनता ने एक सिरे से नाकार कर राष्ट्रवादी पार्टी सबका साथ, सबका विकास को प्राथमिकता देने वाली भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत दिया है। इस अवसर पर प्रिंयका चौहान, शंति देवी, रिंकी सिंह, ममता बिष्ट, सुषमा सैनी, वंदना, ज्योति, श्वेता भटिया, वरूण भटिया, विजय सैनी, विपिन सैनी, राकेश मोहर, पवन वैध्, अनुज कुमार, दीपक चैहान, विमल चन्द्रा, राज कुमार, विजय, विरूद्ध देशवाल, नितिन चौहान, पुनीत, राजेन्द्र सैनी, दीपक राजपूत आदि मौजूद थे।