
बर्थ—डे पार्टी मे बुलाकर मोबाइल हड़पने पर हुआ विवाद
चौकी में हुए समझौते पर पैसे लेने के बहाने बुलाकर की मारपीट
पीडित के पिता ने कराया कनखल थाने में नामजद मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जगजीतपुर चौकी पर मौखिक समझौते पर पैसे लेने के बहाने बुलाकर लाठी-डण्डों, सरिये व चाकू से हमला कर दोस्त को घायल करने का मामला सामने आया है। पीडित के पिता की ओर से कनखल थाने में तहरीर देकर पांच लड़कों पर बेटे पर हमला कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि शशि कुमार उर्फ विनोद कुमार पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम झाबरी अम्बुवाला पथरी हरिद्वार ने थाना कनखल में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसका बेटा आकाश 07 जुलाई को अपने दोस्त सागर पुत्र बिजेन्द्र निवासी कटारपुर पथरी के बर्थ-डे पार्टी में जियापोता गया था। जहां पर सागर ने उसके बेटे आकाश से मोबाइल फोन करने के लिए मांगा, लेकिन फिर वापस नहीं किया।
जिसकी शिकायत उसके बेटे आकाश ने जगजीतपुर चौकी पुलिस से की। जहां पर दोनों पक्षों के बीच मोबाइल को लेकर मौखिक समझौता हुआ, जिसके मुताबिक सागर उसके बेटे आकाश को दस हजार रूपये तय हुआ। तहरीर के अनुसार समझौते के मुताबिक 17 जुलाई को सागर ने उसके बेटे को रात साढे नौ बजे पैसे देने के लिए जमालपुर फाटक पर बुलाया।
आरोप हैं कि जब उसका बेटा पैसे लेने के लिए बताये गये स्थल पर पहुंचा तो सागर ने अपने साथियों अनिल पुत्र पाल्लू निवासी झण्डा चौक सराय ज्वालापुर, अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र निवासी कटारपुर पथरी, हर्षित चौधरी निवासी बहादरपुर जट्ट पथरी और उज्जवल निवासी कटारपुर पथरी हरिद्वार द्वारा एक राय होकर आकाश पर गाली गलौच करते हुए लाठी-डण्डों, सरिये और चाकू से हमला कर दिया, जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बेटे के शोर मचाने पर राहगिरों ने मौके पर पहुंचकर उसके बेटे को उन लड़को से बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।