एडवरटाइजिंग कम्पनी कर्मी से किया था मोबाइल छीनने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित अलकनंदा होटल के समीप एक एडवरटाइजिंग कम्पनी कर्मी से बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल झपटने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि कर्मी के विरोध् करने तथा शोर मचाने पर बाइक सवारों कर्मी के सिर पर पत्थर मार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर रोडीबेलवाला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्ज़े में लेकर एक आरोपी को दबोच लिया लेकिन दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस दबोचे गये आरोपी से फरार युवकों की जानकारी लेते हुए उनको दबोचने के प्रयास में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेलैक्सी एडवरटाइजिंग कम्पनी के दो कर्मचारी मंगलवार की शाम को अलकनंदा होटल के पास यूनीपोल पर फ्लैक्स लगाने पहुंचे। जिनमें से एक कर्मी पोल पर चढ़कर फ्लैक्स लगा रहा था और दूसरा कर्मी स्कूटी पर बैठा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और स्कूटी पर बैठे कर्मी फकीर चंद पुत्र स्व. कोल्ला सिंह निवासी मोहनपुर नजीबाबाद, हाल निवासी इंदु एन्कलेव कनखल हरिद्वार से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। जिसपर कर्मी ने मोबाइल देने से इंकार करते हुए शर्ट की ऊपर की जेब में रखे मोबाइल को पेंट की जेब में रखने लगा। आरोप हैं कि इसी दौरान युवकों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर बाइक सवारों और कर्मी के बीच मोबाइल को लेकर छीना झपटी शुरू हो गयी।
आरोप हैं कि एक युवक ने कर्मी के सिर पर पत्थर मारकर सिर फोड दिया। कर्मी के शोर मचाने पर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन कर्मी ने पीछे से उनकी बाइक को पकड़ लिया। जिसपर आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर रोडीबेलवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद बाइक को कब्ज़े में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी से फरार आरोपियों की जानकारी लेते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों ने एक एडवरटाइजिंग कर्मी से मोबाइल झपटने का प्रयास किया। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
